एंटनी ने सुधारी भूल, ‘हमलावर आतंकी नहीं पाक सैनिक थे’

a kनई दिल्ली। पुंछ में भारतीय सैनिकों की मौत पर संसद में दिए बयान पर उठे विवाद के बाद रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कुछ सुधार के साथ फिर बयान दिया है। ताजा बयान में उन्होंने कहा कि पांच सैनिकों की मौत में पाकिस्तानी सेना का हाथ है। बगैर पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों का हमला करना संभव नहीं है। वो हमला नहीं कर सकते हैं। वहीं बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने एंटनी के ताजा बयान पर कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रही थी वो बस इतना चाहती थी कि रक्षा मंत्री ने जो गलती की थी उसे सुधारा जाए।
सुषमा ने कहा कि उनकी पार्टी बस यही मांग कर रही थी कि रक्षा मंत्री ने जो गलती की थी उसे सुधारा जाए। आज रक्षा मंत्री ने अपने बयान से पाकिस्तान को ये संदेश दिया है कि आप हमारे साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। सुषमा ने रक्षा मंत्री से कहा कि जिस तरह की गलती उन्होंने की है वो गलती दोबारा नहीं होना चाहिए। पूरी संसद एक स्वर से रक्षा मंत्री के बयान का समर्थन करती है। मालूम हो कि पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी गई थी। एंटनी ने मंगलवार को संसद में कहा था कि भारी हथियारों से लैस 20 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी में कुछ अन्य लोग भी थे।

error: Content is protected !!