निर्वाचन संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराएं-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

अजमेर। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पी.सी. गुप्ता ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) को पत्र प्रेषित कर राज्य में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर एवं ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आम नागरिकों को निर्वाचन संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है।
श्री गुप्ता के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में संचालित होने वाले समस्त नागरिक सेवा केंद्र एवं ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाएं निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) को दिशा-निर्देश दिए है कि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर नागरिक सेवा केंद्र एवं ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आम नागरिकों द्वारा किस प्रकार से मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटाने एवं संशोधन करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते है। इस कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को यह स्पष्ट से निर्देशित करावें कि वह जिला स्तर पर ई-मित्र/ नागरिक सेवा केंद्र से संबंधित जो सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पदाधिकारी नियुक्त है वह संयुक्त रूप से जिले में संचालित सभी केंद्रो के प्रभारी ऑपरेटर के लिए संक्षिप्त प्रशिक्षण का आयोजन कर लें तथा उन्हें निर्वाचन विभाग की वेबसाईट के माध्यम से आम नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के विषय में कार्यवाही की जाएं। साथ ही इस विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा उक्त जानकारी जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए जिससे कि आम नागरिकों को विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी मिल सकें।

error: Content is protected !!