जनसुनवाई में दिए परिवादों पर कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्यवाही

अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को अजमेर प्रवास के दौरान 27 जुलाई को जनसुनवाई में दिए गए परिवादों पर कलेक्ट्रेट में कल 14 अगस्त को संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही निर्धारित की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों जिनसे संबंधित परिवाद मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में प्राप्त हुए है, को ई सुगम के माध्यम से गत सप्ताह ही भिजवाते हुए निर्देश दिए है कि वे 14 अगस्त को कलेक्ट्रेट में प्रात: 10 बजे से होने वाली सुनवाई में उन प्रतिवेदनों पर की गई कार्यवाही को लेकर उपस्थित होंगे।
अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री गजेन्द्र सिंह के अनुसार कलेक्ट्रेट में कल प्रात: 10 से एक बजे तक परिवेदना संख्या 912 से 996, दोपहर एक से 4 बजे तक परिवेदना संख्या 997 से 1081 तक तथा सायं 4 से 7 बजे तक परिवेदना संख्या 1082 से 1141 तक, पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। परिवेदना देने वाले व्यक्ति उक्त क्रम के अनुसार उक्त समय पर उपस्थित होंगे।

error: Content is protected !!