हाईकोर्ट बैंच की मांग, उदयपुर में धरना जारी

vakilo ka dharnavakilo ka dharna 4उदयपुर.उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के नेतृत्व में सभी वकीलों ने कोर्ट में ही धरना दिया। इस दौरान दूसरे दिन मंगलवार को भी कोर्ट में न्यायिक कार्य बहिष्कार रहा। हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल गृह सचिव से बात करने जयपुर पहुंचे।
संघर्ष समिति के महासचिव मनीष शर्मा ने बताया कि गृह सचिव के साथ हुई बैठक में सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। गृह सचिव के साथ आज की इस बैठक के बाद धरने की आगे का स्वरूप तय होगा ।संभाग में उदयपुर सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा व सिरोही में भी न्यायिक कार्य बहिष्कार रहा।
मंगलवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार होने से कोर्ट में कोई भी पेशी नहीं हो सकी। मुवक्किलों ने फोन पर वकीलों से संपर्क कर मुकदमे की अगली तारीख ले ली, वहीं कुछ मुवक्किल कोर्ट आकर लौट गए। वकीलों के कोर्ट में काम नहीं करने से आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियों की जमानतें नहीं हो सकीं। वहीं इन दिनों कोई बड़े निर्णय भी नहीं आए।
-सतीश शर्मा
error: Content is protected !!