विद्यार्थियों की प्रस्तुतयों ने मोहा मन

अजमेर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह गान व नृत्यों को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. वर्मा, जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया, नगर सुधार न्यास सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, श्री मिरजू राम शर्मा, जिला परिषद के एसीईओ श्री महेन्द्र शर्मा आदि ने विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्घन किया। कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में ईस्ट पॉइन्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य, सेंट पॉल्स विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक गान, ख्वाजा मॉडल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य, मीनू मनोविकास केन्द्र के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य, सेंट मेरी कॉन्वेंट विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, शुभदा विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य, आर्दश विद्या निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों ने कव्वाली प्रस्तुत की। रामेश्वरम् विद्या पीठ, सेंट स्टीफंस, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फायसागर तथा संस्कार पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रस्तुत दी। शुरूआत से पूर्व बैंड वादन के साथ अतिथियों को हॉल में लाया गया।

error: Content is protected !!