कृष्ण मुरारी गंगावत ने जियारत की

अजमेर। राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी गंगावत ने आज सुबह ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जाकर जियारत की तथा उनकी पवित्र मजार पर चादर चढ़ाई। खादिम श्री मुकद्दस मोइनी ने श्री गंगावत को जियारत करवाकर तबर्रूक भेंट किया। इससे पूर्व आज सुबह सर्किट हाउस में श्री गंगावत ने जनसुनवाई भी की। इस अवसर पर राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंड़ल सदस्य श्री प्रतापसिंह यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। दोपहर बाद श्री गंगावत उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

error: Content is protected !!