मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 48वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 09.09.13 रविवार को 48वे दिन भी जारी रहा । सोमवार को 48वें दिन धरने पर श्री रामजीलाल डाबरिया श्री प्रेमाराज मीणा़ बैठे ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने बताया कि नवनियुक्त कुलपति प्रो. के.के. शर्मा द्वारा पदभार सम्भालते समय महासंघ से वादा किया गया था कि रिव्यू डी.पी.सी. 2005 के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर आमराय तैयार कर करवायेगें परन्तु प्रो. के के. शर्मा के द्वारा इस सम्बंध में विगत पांच दिनों मे कोई कार्यवाही नही किी है जिससे उनका वादा मात्र कोरा वादा प्रतीत हो रहा है। उन्होने एक बार भी महासंघ के पदाधिकारियों को बुलाकर इस समस्या के वारे मे जानकारी नही ली है जो उनके किये वादे के विपरीत प्रतीत होती है। क्योकि इस समय रिव्यू डी.पी.सी. विष्वविद्यालय का एक ज्वलंत मुददा है, जिसका निराकरण समय रहते किया जाना अतिआवष्यक है ज्ञात हो कि विगत 48 दिनांे से दलित वर्ग के कर्मचारी रिव्यू डी.पी.सी. की मांग को लेकर आन्दोलन पर परन्तु प्रषासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जाकर इसे द्रोपदी के चीर की भांति लम्बा किया जा रहा है। जिसका किसी भी सुरत मे बर्दास्त नही किया जावेगा ।
आज सुबह विष्वविद्यालय मे धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये महासचिव श्री नीरज पंवार ने बताया कि प्रबन्ध मण्डल2010 के निर्णयाानुसार रिव्यू डी.पी.सी. करने हेतु दिनांक 08.03.2010 व 01.12.12 को आदेष जारी किये जा चुके है परन्तु विष्वविद्यालय प्रषासन उक्त आदेषों की पालना नही कर रहा है। जबकि नियम विरूद्ध जाकर कुछ कर्मचारियों को बिना रिव्यू डी.पी.सी. के पदोन्नति व आर्थिक लाभ दिया जा चुका है। ज्ञात हो आज तक विष्वविद्यालय मे रोस्टर रजिस्टर व अनुसूचति जाति व जनजाति के कर्मचारियों का बैकलॉक भी पुरा नही किया गया है, ओर उनकी पदो पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नत कर दिया गया है। जिसका विरोध सेवास्तम्भ द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि प्रषासन को कर्मचारियों के धैर्य का इम्तीहान नही लेना चाहिए, ऐसा न हो कि आन्दोलनरत कर्मचारियों का धैर्य टूट जाये ओर कोई अप्रिय घटना घटित हो जाये, क्योकि रिव्यू डी0पी.सी. को लेकर इस समय विष्वविद्यालय का महौल बेहद ही सवेंदनषील हो चुका है। इस कारण विष्वविद्यालय प्रषासन का हित इसी मे है कि समय रहते रिव्यू डी.पी.सी, के आदेष जारी कर दिये जावें
अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने बताया कि जब तक रिव्यू डी.पी.सी.2005 के आदेष जारी नही हो जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!