राष्ट्रीय बीज वितरण मेला व किसान संगोष्ठी 28 सितम्बर से

अजमेर। राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी के प्रांगण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बीज वितरण मेला व किसान संगोष्ठी का आयोजन आगामी 28 सितम्बर से होगा। केन्द्र निदेशक डॉ. बलराज सिंह के अनुसार इस मेले व संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. ओ.पी. गिल रहेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक (समन्वय) श्रीसीमेंट ब्यावर के श्री एस. पलसानिया, डी.ए.वी. महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार, उपनिदेशक कृषि श्री रामगोपाल शर्मा एवं कर्नल मेहर सिंह दहिया (हरियाणा) होंगे।
श्री सिंह के अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान के अतिरिक्त गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों से भी प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। प्रथम दिन बीजीय मसालों, फसलों पर जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन बागवानी क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं तकनीक की जानकारी दी जाएगी एवं तीसरे दिन कृषकों के अनुसार उन्नत बीज उत्पादन, कृषि क्षेत्र में बाजार व्यवस्था तथा युवाओं से जुड़े हुए विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान कुछ चयनित कृषकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!