स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की संभाग स्तरीय कार्यशाला कल

अजमेर। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा स्वैच्छिक संगठनों तथा विभागीय अधिकारियों को प्रमाणन की प्रक्रिया की जानकारी देने एवं स्वैच्छिक क्षेत्र संबंधी नीति का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कल शुक्रवार को संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजीव गांधी विद्या भवन बोर्ड कॉलोनी, अजमेर में होगा।
स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शकुन्तला सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी स्वैच्छिक क्षेत्र संबंधी नीति के अन्तर्गत स्वैच्छिक संगठनों तथा सरकार के मध्य समन्वय हेतु स्वैच्छिक केन्द्र की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा स्वैच्छिक संगठनों के प्रमाणन की कार्यवाही के साथ, स्वैच्छिक संगठनों को सदस्यता प्रदान करने एवं स्वैच्छिक क्षेत्र संबंधी नीति के संबंध में राज्य सरकार को सुझाव प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
अजमेर संभाग स्तरीय कार्यशाला में अजमेर, टोंक, नागौर एवं भीलवाड़ा जिले से 15-15 सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा संभाग मुख्यालय पर कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा विभाग, ग्रामीण एवं पंचायती राज, स्थानीय निकाय, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि के अधिकारी भाग लेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अजमेर में आयोजित होने वाली कार्यशाला की अध्यक्षता स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द पण्ड्या करेंगे।

error: Content is protected !!