मोदी से जनता की पुकार

s n singhसीमा और सडक पर शांति दे दो
खेत, खलिहान, खान सुरक्षित कर दो।
विशुद्ध खाद-बीज, दवाई दे दो
बिजली, पानी, सडक, कोल्डस्टोरेज दे दो।
फूल, फल, सब्जी का इन्टरनेट बाजार दे दो
अच्छे नस्ल के भैंस, सांड दे दो।
मोदी बाकी हम सब कर लेगें।।
हर हाथ को हुनर, औजार दे दो
दिमाग में विज्ञान, सद्भाव दे दो।
पढने को पुस्तक, लेपटॉप दे दो
स्कूल-कॉलेज में सुयोग्य शिक्षक दे दो।
बिना पैरवी, योग्यता से नियुक्ति दे दो
प्राइवेट संस्थाओं के लूट-खशोट बंद कर दो।
मोदी बाकी हम सब कर लेगें।।
इन्सपेक्टर निष्पक्ष, सशक्त दे दो
कर्मचारी समय के पाबंद, कर्तव्यनिष्ठ दे दो।
हाकिम समदर्शी, हमदर्द दे दो
सब जगह रहवास, समाज और रक्षक कानून दे दो।
ऊॅंच-नीच, संगठित-असंगठित का भेद मिटा दो
मोदी बाकी हम सब कर लेगें।।
राजनीति मे, घोटालेबाज, विभाजनकारी हटा दो
जनप्रतिनिधि, जागरूक, सहयोगी दे दो।
मंत्री, ईमानदार, जानकार दे दो
संतरी, मजबूत, निर्भिक दे दो।
समावेशी समाज, रक्षक सरकार दे दो
बच्ची, महिला को बराबरी का हक हकूक दे दो।
मोदी बाकी हम सब कर लेगे।।
बिना घूस का लोन, प्रोत्साहन राशि दे दो
समय पर व्यापार-उद्योग का परमिट दे दो।
कर्मचारी-मालिक को निर्भय कर दो
आयात-निर्यात, टैक्स-सेंसेक्स, चिटफण्ड परिष्कृत कर दो।
विधवा-वृद्ध, दलित-वंचित को सशक्त कर दो
पूजा स्थल, नदी और दिलांे को जोड दो।
मोदी बाकी हम सब कर लेगे।।

-प्रोसेसर श्यामानन्द सिंह, विभागाध्यक्ष
राजनीति विज्ञान विभाग, म.द.स.वि.वि. अजमेर(राजस्थान)
मोबाइल 09352002053, ई-मेल [email protected]

error: Content is protected !!