डॉ अनीता ठक्कर की रचनाओं का देवी नागरानी द्वारा सिंधी अनुवाद

डॉ अनीता ठक्कर
डॉ अनीता ठक्कर

मूल: डॉ. अनीता ठक्कर
1.कश्मीरी औरत
कश्मीरी औरत माँ बनने से घबराती है
गर बेटा पैद हुआ
तो
आतंकवाद का शिकार होगा
गर बेटी हुई
तो
बलात्कार की शिकार होगी
कश्मीरी औरत माँ बनने से घबराती है
2.
बजट
माँ जब तुम
खुद भूखी रहकर
अपने हिस्से के
खाने के पैसे बचाकर
मेरी स्कूल की फीस भरती थी
तब मैंने जाना
घर का बजट
क्या होता है !

पता: फ्लैट नं-904, बिल्डिंग नं-349, सैक्टर 03, मीरा रोड, ठाणे-401107

देवी नागरानी
देवी नागरानी

सिन्धी अनुवाद: देवी नागरानी
1.कश्मीरी औरत
कश्मीरी औरत माउ बणजण खाँ घबराईन्दी आ
जे पुट जाओ

आतंकवाद जो शिकारु थींदो
जे धीअ जाई

बलात्कार जो शिकारु थींदी
कश्मीरी औरत माउ बणजण खाँ घबराईन्दी आ !

2.बजट
अम्माँ जडहिं तूँ
पाण बुखी रही करे
पाहिंजे हिस्से जे
खाधे का पैसा बचाए
मुहिंजे स्कूल जी फीस भरींदी हुईअं
तडहिं मूँ जातो
घर जो बजट
छा थींदो आहे!

पता: ९-डी॰ कॉर्नर व्यू सोसाइटी, १५/ ३३ रोड, बांद्रा , मुंबई ४०००५० फ़ोन: 9987938358

error: Content is protected !!