सबसे बड़ा पुण्य…!!

amitesh kumar ojha-अमितेश कुमार ओझा- बेटा उम्र हो चली है। शरीर अब जवाब दे रहा है। एेसे में मेरी एक ही इच्छा शेष रह गई है कि गोलपुर जाकर माताजी के दर्शन कर लूं। इससे मुझे बड़ी शांति और पुण्य मिलेगा।
कराहते हुए वृद्ध आलोक ने बेटा – बहू से कहा।
इस पर दोनों कहने लगे… लेकिन पिताजी अभी हमारा आपके साथ चल पाना संभव नहीं है, और हम आपको अकेला भी जाने नहीं दे सकते। बेटे – बहू ने अपनी दुविधा सामने रखी।
इस पर आलोक बाबू कहने लगे… लेकिन क्यों बच्चों। मैं अकेला वहां चला जाऊंगा। तुम लोग बिल्कुल निश्चिंत रहो।
लेकिन …।
चिंता की कोई बात नहीं बेटा…। 
आलोक बाबू की जिद पर बेटा – बहू भी शांत हो गए। 
आखिरकार, तय कार्यक्रम के तहत आलोक बाबू देवी- दर्शन को निकल पड़े। बेटा उन्हें बस अड्डे तक छोड़ने आया था। 
बैठते समय बेटे ने ताकीद की… पिताजी , अपना ख्याल रखना। बड़ी मुश्किल से बस की सीट मिली है। शायद बड़ी संख्या में लोग देवी – दर्शन को जा रहे हैं। सामान का खास ख्याल रखिएगा। क्योंकि चोर – उचक्के एेसे ही मौकों की तलाश में रहते हैं। 
तुम जरा भी चिंता मत करना बेटा… जाओ घर लौट जाओ। कह कर आलोक बाबू बस की अपनी सीट पर जा कर बैठ गए। थोड़ी देर में बस चल  पड़ी। 
कुछ दूसरे काम निपटा कर बेटा घर पहुंचा तो बहू ने पूछा… बाबूजी चले गए। हां…। बेटे ने जवाब दिया। 
अभी दोनों बातचीत में मशगूल ही थे कि  आलोक बाबू को साजो – सामान के साथ वापस लौटता देख दोनों दंग रह गए। 
अरे बाबूजी, आप लौट आए… क्या हुआ…। 
बताता हूं बेटा, तुम लोग परेशान न हो। इतना कह कर आलोक बाबू कहने लगे… बेटा , तुम मुझे छोड़ कर बढ़े ही थे कि नाके पर बस थोड़ी देर के लिए रुक गई। इतने में एक युवक को मैने रोते – बिलखते देखा। वह उसी बस से कहीं जाना चाहता था। शायद उसकी बहन की शादी थी। लेकिन बस में जगह नहीं थी, इसलिए कंडक्टर उसकी एक नहीं सुन रहा था। आखिरकार मुझे उस पर दया आ गई। क्योंकि उसकी जरूरत मेरी जरूरत से बड़ी थी। मुझे लगा कि उसे अपनी सीट देकर मैं देवी दर्शन से भी बड़ा पुण्य अर्जित करुंगा। इसलिए अपनी जगह उसे भेज कर घर लौट आया…। इतना कह कर आलोक बाबू शून्य में ताकने लगे। 
उधर बेटा – बहू आश्चर्य से उन्हें ताक रहे थे। 
——————-
लेखक बी.काम प्रथम वर्ष के छात्र  हैं।
—————-
पता – अमितेश कुमार ओझा 
भगवानपुर, जनता विद्यालय के पास वार्ड नंबरः09 (नया) खड़गपुर ( प शिचम बंगाल) पिन ः721301 जिला प शिचम मेदिनीपुर संपर्कः 08906908995 
error: Content is protected !!