
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हटाए जाने वाली अटकलों पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने विराम लगा दिया है। 19 फरवरी को सूरतगढ़ में सॉइल हेल्थ कार्ड की लॉचिंग पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने सीएम राजे की जमकर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने एक ऐसी मुख्यमंत्री को चुना है, जो इस प्रदेश को बीमारु स्थिति से निकालेंगी। राज्य सरकार और केन्द्र सरकार मिलकर विकास की गंगा बहाएंगी। मोदी ने राजे को एक सफल सीएम बताते हुए कहा कि राजे के नेतृत्व में ही अगले चार सालों तक विकास का काम होगा। मोदी ने जिस दृढ़ता के साथ राजे की प्रशंसा की, उससे उन अटकलों पर विराम लगाया है, जिनमें राजे को हटाने की बात कही जा रही थी। अटकलों में कहा जा रहा था कि राजे को हटाकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ओम माथुर को सीएम बनाया जाएगा। एक नाम अजमेर से जुड़े राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव का भी चला।
गत विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यादव ने राजस्थान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई, लेकिन बाद में सीएम राजे से उनकी दूरी बढ़ गई। यादव भी माथुर की तरह प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। अटकलों में कहा गया था कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के बाद राजस्थान की राजनीति पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन जिस तरह से दिल्ली में भाजपा की करारी हार हुई, उससे राजस्थान में वसुंधरा राजे की स्थिति मजबूत हो गई। राजे के नेतृत्व पर कोई खींचतान न हो इसको लेकर ही पीएम मोदी ने 19 फरवरी को स्पष्ट कर दिया कि राजे के नेतृत्व में ही वर्ष 2018 तक राजस्थान में भाजपा की सरकार चलेगी। मोदी के इस बयान से भाजपा के उन नेताओं को निराशा होगी, जो राजे के हटने का इंतजार कर रहे थे। मोदी ने जिस तरह सार्वजनिक तौर पर राजे की प्रशंसा की है, उससे अब राजे और मजबूती के साथ सीएम का दायित्व निभाएंगी।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)
M-09829071511