राजस्थान को प्यासा नहीं रखा जाएगा – मोदी

मोदी की मेक इन इंडिया योजना को सफल बनाऐगें  — राजे
राजे के नेतृत्व में राजस्थान बीमारू श्रेणी से बाहर होगा –पीएम
मोदी ने किया’सॉइल हैल्थ कार्ड’ योजना का  शुभारंभ
modi-in-suratgarhसूरतगढ / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज  श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से देश के लिए ‘सॉइल हैल्थ कार्ड’ स्कीम लॉन्च की। स्कीम लांच करने के बाद वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे पुरानी आदतों को बदल रहा हूं । उन्होंने राजस्थान में पानी की कमी के बारे मे कहा की पानी की कमी को दूर करने के तरीके ढूढने होगे उन्होंने पानी की  बूदं-बूदं बचाने की अपोल करते हुए कहा राजस्थान को प्यासा नही रखा जाएगा ।उन्होंने स्वस्थ धरा खेत हरा का नारा देते हुए कहा कि धरती हमारी मां  है हम इसकी चिंता करेगें तो धरती भी हमारी चिंता करेगी ।मोदी ने कहा की सरकारी स्कूलों में मई -जून मे छुट्टियों में  स्कूल की लेब्रोट्ररी में साॅऐल परीक्षण की व्यवस्था होगी ।मोदी ने कहा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर होगा ।मोदी ने कहा केन्द्र ओर राजस्थान मिलकर कृषि, गरीब किसानो के विकास के लिए प्रयास करेगें ।मोदी ने खेती के विकास के लिए कई उदाहरण दिए । मोदी ने कहा देश को आगे बढाना है तो  पानी बचाना होगा । इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की राजस्थान में पानी की कमी है 40 हजार गांवों में से 20  हजार गांव फ्लोराइड से ग्रस्त है तो  दो तिहाई गांव डार्क जोन है । राजे ने प्रकेश सिंह बादल की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपके यहाँ ओघोगिक इकाइयों द्वारा छोडा गया प्रदूषित पानी गंगानहर से आ  रहा है इसे रोके ।राजे ने कहा की प्रदेश में इजराइल की  तर्ज पर जेतून ओर खजूर की खेती हो रही है तथा जैतून उत्पादन में राजस्थान देश में अग्रणी है ।यहां  के किसानो मे विषम परिस्थितियों में भी कृषि उत्पादन बढाने की क्षमता है । राजे ने कहा की प्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मेक  इन इंडिया योजना को सफल बनाऐगें इसमे कोई कसर नही  छोडेंगे । साॅइल हैल्थ कार्ड स्कीम के तहत सिंचित क्षेत्र में 2.5 हैक्टेयर और असिंचित क्षेत्र में हर 10 हैक्टेयर जमीन के लिए स्वास्थ्य कार्ड तैयार होगा। स्कीम लागू होने के बाद अब अभियान के रूप में फसलों की टेस्टिंग का काम होगा। उद्देश्य फसलों का उत्पादन बढ़ाना है। अब जमीन में मौजूद सूक्ष्म पोषक तत्वों का रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। इससे खाद बचेगी।इस कार्यक्रम में 9 राज्यों के 18 किसानों को कृषि कर्मण अवार्ड दिया गया, 14 राज्यों को उत्पादकता के लिए पुरस्कार दिया गया। अवार्ड लेने किसानों के अलावा पंजाब, ओडिशा, मेघालय, छत्ताीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम, तमिलनाडू, उड़ीसा और गुजरात राज्यों के मुख्यमंत्री एवं कृषि अवार्ड लेने आए। पश्चिम बंगाल की ओर से संसदीय सचिव शुभाशीष भट्टाबायर अवार्ड लिया ।प्रधानमंत्री करीब दो बजे विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य प्रदेशो के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने भव्य स्वागत किया ।  वहां से हेलीकॉप्टर से नगर पालिका स्टेडियम समारोह स्थल पर पहुंचे । कार्यक्रम में मोदी के अलावा मुख्यमंत्री राजे, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और राज्य के कृषि मंत्री सैनी  ने भी समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!