मोदी सरकार और एक साल

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी

जिस मोदी को देश की जनता ने सोशियल मिडिया के माध्यम से प्रचार और प्रसार कर देश का प्रधानमन्त्री तक बना दिया । आज वही जनता बढ़ती महंगाई के चलते और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने वाली नीतियों से अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही हे और जिस सोशियल मिडिया का उपयोग कर सत्ता सुख प्राप्त किया था आज वही सोशियल मिडिया बड़े जोर शोर से उसी मोदी की नीतियों और महंगाई को लेकर मोदी सरकार की खिलाफत करने में भी पीछे नहीं हे । ऐसा क्या हो गया जो सोशियल मिडिया एक साल पहले कांग्रेस का  विरोध और भाजपा के लिए समर्थन की मांग कर रहा था वही आज भाजपा की नीतियों का पुर  जोर विरोध पे उतार आया । आज सोशियल मिडिया पे चारो तरफ मोदी की नीतियों
के विरोध में आर्टिकल भरे पड़े हे ।
ये हे “सोशियल मिडिया” और “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता”की परिपक्वता । आज भारत में इसने अपने जड़े मजबूत करली हे । भाजपा यह ना समझे की सोशियल मिडिया केवल हमारे समर्थन में ही बात करेगा । हेमेन्द्र सोनी @ bdn

error: Content is protected !!