मधुकर वहीँ का वहीँ है

naresh raghaniइक रोज वक्त
अपने शिखर से उतर कर
मेरे सामने बैठ गया
कुछ देर वो बैठा
मुझे देखता रहा
मैंने गिलास खत्म किया
फिर भरने लगा
तो वक्त
हंस दिया
मैंने उसकी और देखा
वो चुप हो गया
जैसे कह रहा हो
अरे भाई … मैं आ गया
जब मैं नहीं था
तो भी पीते थे
मेरे इन्तेज़ार में
आज मैं आ गया हूँ
तो मुझसे बात करने की बजाये
आज भी पी रहे हो
शायद
वक्त को ये मालूम
नहीं है
की ऐसे कई हमदर्द आये
और चले गए
मधुकर वहीँ का वहीँ है
वैसा का वैसा
अकेला …
नरेश माधुकर ©

error: Content is protected !!