आखिर करना ही पडा मोदी सरकार को औपचारिक हमला

img-20160930-wa0010इतने दिनों के इंतज़ार के बाद आखिर करना ही पडा मोदी सरकार को औपचारिक हमला |आज जब भारतीय सेना द्वारा एल ओ सी के पार जा कर आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया तो सभी देशवासियों में देशभक्ति की लहर दौड़ गयी |देश के कई जिलों में तो ख़ुशी ज़ाहिर करने के लिए आतिशबाजी की गयी और लोगों ने इस बात की ख़ुशी मनाई की आखिर सरकार ने शहीदों के खून का बदला ले ही लिया |
यह मज़बूत कदम उठाकर सरकार ने बेशक जनता की मौजूदा सरकार के लिए उपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की है जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है लेकिन यह भी देखने को मिल रहा है की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनका प्रचार तंत्र करने वाली टीम इसे कुछ ज्यादा ही बड़ा चड़ा कर दिखा रही है |आपको पता है कैसे ?

तो इसका एक तात्कालिक उदाहरण है waatsapp पर वायरल होती हुई अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्वीट की एक तस्वीर जिसके अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति पकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक (हमला ) करने पर भारतीय सेना को बधाई दे रहे है

मोदी भक्त इस तस्वीर को बेझिजक मशीन गन की तरह पूरे सोशल मीडिया पर चला रहे हैं बिना इस बात का ख्याल रखे हुए की यह पड़े लिखों का देश है जिसमें लोग फोटो शॉप के माध्यम से बनायी हुई फर्जी तस्वीर और असली तस्वीर में फर्क बखूबी समझते हैं |जी हाँ यह टवीट की तस्वीर एक सफ़ेद झूठ है |अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा ऐसी कोई भी बधाई नहीं दी गयी है इसकी पुष्टि कोई भी बराक ओबामा के ट्विटर अकाउंट को देख कर कर सकता है |

अब आप ही बताइए की अमरीका जैसी महाशक्ति का राष्ट्र पति क्या ऐसी बेतुकी और हल्की बधाई देगा वो भी आपस में सालो से लड़ते हुए दो देशों में से किसी एक देश की सेना को ? यह निश्चित तौर पर यह मोदी समर्थकों द्वारा उनके लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक सटीक उदहारण है |

दिखाया तो ऐसे जा रहा है जैसे की पहले कभी आतंकवादियों को इतनी सख्ती से निपटा ही नहीं गया हो ,अमृतसर स्वर्ण मंदिर ,कारगिल युद्ध यह सब पूर्व सरकारों द्वारा उठाये गए मज़बूत कदम नहीं थे तो क्या थे ?

विरोधी दलों ने भी अलग अलग मीडिया माध्यमों से सेना की इस मज़बूत जीत को सराहा है | जो भी है प्रधानमन्त्री ने आखिर अपने 56 इंच के सीने का परिचय तो दे ही दिया |फिर आज की तारीख का कुल योग भी छप्पन ही आ रहा है (29+9+2+0+16 =56)

naresh raghaniखैर जो भी है वह कम से कम आतंकियों द्वारा एयर इंडिया का विमान हाइजैक हो जाने के बाद कंधार में आतंकवादियों के आगे घुटने टेक कर सैकड़ो भारतीयों के बदले मौलन मसूद अजहर को छुडाने जैसे दाग से तो बच ही गए |

इस जीत का जशन मनाने से कई ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है की आज जो हमला किया गया आतंकवादियों पर उस हमले के जवाब में पाकिस्तान का जो बयान आया की उनके दो सैनिक भी मारे गए है यह अपने आप में एक चेतावनी है जिस से सतर्क रहने की ज़रूरत हैं l

नरेश राघानी ‘मधुकर’
www.horizonhind.com

error: Content is protected !!