सोशल मीडिया के ताकतवर होने का कारण है इसकी पहुँच , आज इसकी जितनी पहुँच है उतनी किसी मीडिया की नही है क्योंकि ये डायरेक्ट हर व्यक्ति के हाथ मे मौजूद मोबाइल तक जा रहा है , कोई व्यक्ति टी वी देखे न देखे परंतु यदि उसके पास स्मार्ट फ़ोन है तो सोशल मीडिया से जरूर जुड़ा रहेगा भले ही वो वाट्सएप्प हो फेसबुक हो या ट्विटर हो , टी वी पर भी इतने चैनल है कि सभी देखना किसी के लिए भी संभव नही है ,इसीलिए आज सबसे ज्यादा पहुँच सोशल मीडिया की है , मोदीजी ने कहा भी है कि अगला चुनाव सोशल मीडिया के सहारे लड़ा जाएगा
हम को थोड़ा सोचना होगा कि हम इतने अच्छे माध्यम का क्या सर्वोत्तम इस्तेमाल कर सकते है , आजकल कई अफवाहें भी सोशल मीडिया पर चलती रहती है जैसे 777888999 इस नं से फ़ोन आये तो मत उठाना ये आपका आखिरी कॉल होगा , इस मैसेज को ज्यादातर लोगों ने फारवर्ड किया और फिर अब इसी के खंडन को भी सभी फारवर्ड कर रहे है , क्या हम अपना थोड़ा सा भी दिमाग इस्तेमाल नही कर सकते , क्यों हम अंधे भक्तों की तरह इस तरह के मैसेज फारवर्ड करते है जिनमे कोई सच्चाई नही होती , इस मैसेज को फैलाया भी हम ही ने था अब खंडन का मैसेज भी हम ही कर रहे है ,
कई बार इस तरह के मेसेज भेजे जाते है जिनमे दस लोगों को भेजो नही तो बुरा होगा , दस लोगों को भेजा तो खुशखबरी मिलेगी और भारतीय जनता इतनी भोली ओर दुखी है कि खुशी के लिए ओर दुख न झेलने के लिए इन्हें फारवर्ड भी कर देते है
यदि हम थोड़ा समझदारी से काम ले तो वाकई सोशल मीडिया को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाया जा सकता है , हमे स्वयं को सुधारना होगा और ये प्रण लेना होगा कि जब तक हम किसी बात की प्रामाणिकता नही पता लगा लेते या किसी विश्वासपात्र सोर्सेज से खबर नही आती तब तक हम उन्हें आगे फारवर्ड नही करेंगे ओर इस माध्यम को व्यर्थ नही जाने देंगे , आज ग्रुपों में इतने ज्यादा मेसेज आते है कि उन्हें पड़ना संभव ही नही हो पाता इसीलिए कम से कम और जरूरत के मैसेज ही करे ताकि कोई उन्हें पढ़ सके अन्यथा आपके व्यर्थ के मेसेज के चक्कर मे किसी का उपयोगी मेसेज भी बिना पढ़ा हुआ रह सकता है
विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391