महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज प्रारम्भ

महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लारेंस डे मिडिल स्कूल, फॉय सागर रोड, अजमेर में ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज प्रारम्भ की गयी हैं।

महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया प्रभारी पी. सी. जैन ने बताया की 17 मई 2017 से 11 जून 2017 तक प्रातः: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज चलेंगी। अजमेर में पहली बार महिलाओं की सुरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण शिविर भी चलाया गया है। इसके अतिरिक्त मेहंदी, ब्यूटिशन, नृत्य, ड्राइंग व क्राफ्ट, सिलाई, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर के एम एस ऑफिस, एक्सेल, इंटरनेट आदि के लिए न्यूनतम पृथक – पृथक शुल्क लेकर यह प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शिविर प्रभारी वीर प्रेम कुमार जैन ने बताया की प्रशिक्षण के बाद संस्था द्वारा सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किये जायेंगे। महावीर इंटरनेशनल अजमेर के अध्यक्ष वीर जिनेश सोगानी व सचिव वीर एन. के. रांका ने विद्यार्थियों से अधिक संख्या में भाग लेकर ग्रीष्मकालीन अवकाश समय का सदुपयोग करने की अपील की है।

पी. सी. जैन
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल अजमेर

error: Content is protected !!