मोदीजी के ऐंगल वाली बात की स्थिति मेरी समझ से उस वक्त सैटेलाईट की पीठ पाकिस्तान की तरफ रही होगी या इस वक्त सेटेलाईट के झपकी का वक्त रहा होगा ऐसे में हमारे विमानो का पाकिस्तान में घुसना और बादलों की ओट में रेडार की आँख में धूल झोंक कर बम्बारी करके सुरक्षित वापसी , वाह मोदीजी कितनी मेहनत की और कितना दिमाग लगया होगा मोदीजी आपने यह बहुत साईंटिफिक ऐंगल को पकड़ा तभी हमले की भनक संसार भर को नही लगी ।
हे महाज्ञानी आप अपने इस ज्ञान से इस देश का विकास कर रहे हो या विनाश कर रहे हो हम अन्धो को तो कुछ भी दिखाई नही दे रहा है आज देश भगवान भरोसे है