टीवी चैनलों पर कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी लेकर बैठे कईएंकर हरियाणा और महाराष्ट्र में उसके प्रदर्शन पर अपने बाल नोंच रहे हैं। अपने टीवी शो में एंकर जिस तरह कांग्रेस को लताड़ते हैं और उसके समर्थक नेताओं की बेइज्जत करते हैं,उसे इन दोनों राज्यों में मतदाताओं ने जवाब दे दिया है ।
अब भारतीय जनता पार्टी को इस बात पर चिंतन करना होगा कि अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूते वह हर राज्य में चुनाव नहीं जीत सकती और ना ही बार-बार राष्ट्रवाद,पाकिस्तान और कश्मीर को मुद्दा बनाकर मतदाताओं को स्थानीय मूल मुद्दों से दूर नहीं किया जा सकता है । भाजपा को यह मानना होगा कि मंदी,बेरोजगारी,महंगाई उद्योग धंधों की खस्ता हालत और हर क्षेत्र में घटता उत्पादन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। भले ही टीवी चैनलों पर अपने मैनेजमेंट के कारण भाजपा इन मुद्दों पर चर्चा नहीं होने देती हो। लेकिन मतदाता महसूस करने लगा है कि बार-बार राष्ट्रवाद का ज्वार पैदा करके भाजपा उस पर सवार होकर उनके वोट बटोर लेती है।
भाजपा के लिए चिंता की बात यह भी है कि देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में उसे ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है, जिसकी उसे उम्मीद थी । ऐसे में सवाल यह है कि क्या भाजपा अब देश के मूल मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी और लोगों को महंगाई बेरोजगारी आर्थिक मंदी से मुक्ति दिलाने की कोशिश करेगी। भाजपा की कम हुई लोकप्रियता पर एक कारण उसके नेताओं के अहंकार वाली भाषा भी है । मतदाता किसी का भी अहंकार स्वीकार नहीं करता है , क्योंकि अंहकारी तो खुद मतदाता को होना चाहिए ,जो अपने वोटों से देश की और राज्यों की सरकारें चुनता है। देखना होगा भाजपा इन परिणामों का किस तरह से आत्मावलोकन करती है।
ओम माथुर,/9351415379