उपचुनाव से मोदी के प्रति निराशा झलकती है

अजमेर आज दिनांक 24 10 2019 अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद गुलाम मुस्तफा चिश्ती ने बयान जारी कर बताया कि देश में हुए महाराष्ट्र एवं हरियाणा चुनाव वह देश के विभिन्न प्रदेशों में हुए उपचुनाव परिणाम यह साफ संकेत देते हैं कि मोदी जी की बातों से वादों से व कार्यशैली से घोर निराशा व गुस्सा झलकने का प्रमाण देता है यह चुनावी रुझान युवाओं को अवसाद व हताशा व युवाओं को रोजगार से दूर करने का रुझान है ।
किसान खुदरा और थोक व्यवसाई, उद्यमी हताश व मंदी की मार झेल रहा है यह परिणाम देश की जनता आर्थिक मंदी और महंगाई व ठप बाजार को स्वीकार कर ली, तमाम दावों की पोल खोलता है देश ने मनमोहन सिंह जी की आर्थिक नीति स्वीकार्य होने के संकेत देता है। जो कांग्रेस की नीति को बल देता है।
ललित भटनागर, सुरेश गर्ग, सैयद मंसूर अली, नोरत गुर्जर अनिल कोठारी आदि कांग्रेसियों ने परिणाम पर खुशी जाहिर की।

error: Content is protected !!