आज देश मे जो कुछ भी हो रहा है वह इन्हीं आकाओं की गंदी सोच का परिणाम है । अरबों- खरबों रुपयों की निजी तथा सरकारी सम्पतियाँ स्वाहा हो रही है , धन के साथ- साथ जन हानि की भी दुःखद घटनाएँ सामने आ रही है ।
भीड़ जुटाकर अपनी बात रखना अथवा विरोध प्रकट करना लोकतंत्र का एक हिस्सा है । हर व्यक्ति को अपनी आवाज बुलन्द करने का अधिकार है किंतु सभ्य समाज में जन – धन को क्षति पहुँचाने का हक़ किसी को भी नहीं दिया जा सकता । ऐसे असामाजिक तत्वों की सख़्ती से पहचान की जाकर उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए और सारी क्षतिपूर्ति उनके सिर पर मढ़ देनी चाहिए ।
एक बात और है । भविष्य के लिए चोर के साथ- साथ चोर की मौसियों पर भी नज़र रखी जाए । ये मौसियाँ ही तो भीड़ को अपनी कुचालों का ग्रास बनाकर अपना उल्लू सीधा करती है ।किसी ने सच कहा है –
मेरे देश में जब भी दंगे हुए ,
कुछ लोग और भी चंगे हुए ।
– नटवर पारीक