अजयमेरू प्रेस क्लब के चुनाव 31 दिसंबर को

रजनीश रोहिल्ला।
वर्ष 2020 के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा हो गई। चुनाव साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को होंगे। इससे पहले 28 दिसंबर को प्रेस क्लब भवन के हाॅल में वार्षिक साधारण सभा होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया दो दिन यानि 30 और 31 दिसंबर को संपन्न होगी।
प्रेस क्लब के सचिव श्री आनंद शर्मा के अनुसार अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी पदो ंके लिए चुनाव लडने के इच्छुक सदस्य 30 दिसंबर को 11 बजे से 1 बजे के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 2 बजे से 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
अगले दिन 31 दिसंबर को 11 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल और कार्यकारिणी के सदस्यों का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही क्लब सदस्यों में चुनावी गहमा-गहमी शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया में 60 से अधिक सक्रिय सदस्य भाग लेंगे।
सभी सक्रिय सदस्य जिनका शुल्क जमा हो चुका है, चुनाव लडने के साथ मतदाता के रूप में वर्ष 2020 के अध्यक्ष और कार्यकारिणी के लिए अपने मतों का उपयोग कर सकेंगे।

error: Content is protected !!