अपील

नटवर विद्यार्थी
झूठी बातों , अफवाहों पर ,
मत देना तुम ध्यान ।
घर के अंदर ही रहना है ,
होगा तभी निदान ।

हाथों को साबुन से धोना ,
और स्वच्छ हो वस्त्र ।
करोना से लड़ने वाले ,
बहुत बड़े ये अस्त्र ।

ज्वर, खाँसी, ज़ुखाम जकड़ लें ,
तुरंत करो उपचार ।
ठण्डी चीजों से परहेज़ रख ,
लेना गरम आहार ।

मास्क पहनकर दूरी से ही ,
करें परस्पर बात ।
हाथ जोड़कर करो नमस्ते ,
नहीं मिलाना हाथ ।

संकट की है घड़ी साथियों ,
लम्बा है अभियान ।
जितना दे सकते हो देना ,
खुले हाथ अनुदान ।

मिलकर जीतेंगे दानव से ,
मन में यह विश्वास ।
हे ईश्वर ! हमको शक्ति दो ,
यही करें अरदास ।

– नटवर पारीक, अध्यापक
रा.उ.प्रा.वि., कापड़ोद(डीडवाना)

error: Content is protected !!