भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यूनुस की मुस्लिम समुदाय से अपील

हिमाचल प्रदेश सरकार में पर्यटन विभाग के निदेशक एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक यूनुस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह अपने आवागमन की जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से सांझा करें। ताकि देश व प्रदेश में फैली कोरोना महामारी से बचाव हो सके।

यूनुस ने अपना एक संदेश जारी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि चूंकि पूरा देश इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है। ऐसे में किसी को भी अपने आवागमन की जानकारी नहीं छिपानी है। अपनी ट्रैवलिंग हिस्ट्री चिकित्सा या पुलिस अधिकारी को बता कर खुद भी सुरक्षित रहे एवं अपनों को भी सुरक्षित रखे ।

उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति मरकज या जमात में शामिल हुआ है या उनके संपर्क में आया है तो वह इसकी जानकारी हर हालत में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें। ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच हो सके।

यूनुस ने कहा है कि चूंकि यह आपके व आपके परिवार के साथ समाज की सुरक्षा के लिये बहुत ही जरूरी है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि नमाज घर में ही पढ़े और मस्जिद में फिलहाल न जायें। क्योंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये घर में ही रहना आवश्यक है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की सही तरीके से पालना करें। क्योंकि यह आपके व आपके परिवार के सुखद भविष्य के लिये किया जा रहा है। ताकि आपके साथ आपका परिवार व समाज कोराना से सुरक्षित रह सके।

युनुस ने बताया कि लाजमी तौर पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सरकार को आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने स्वयं का एक माह का वेतन एवं हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के छोटे से बड़े हरेक कर्मचारी व अधिकारी ने एक दिन का वेतन राज्य सरकार के फंड एवं अपने अगले एक माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर में देने का ऐलान किया है। निगम में इस समय करीब साढ़े 10 हजार कर्मचारी व अधिकारी हैं।

प्रबंधन ने निगम के तमाम संगठनों व संयुक्त समन्वय समिति की सहमति के बाद ये ऐलान किया है। हरेक कर्मी का एक दिन का वेतन देने से लगभग एक करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध हो जाएगी। निगम के प्रबंध निदेशक युनस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हरेक का दायित्व है कि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की हरेक पहलू से मदद की जाए।

इस अवसर पर उन्होंने अपनी कविता भी साझा की ।

लग रहा था एक दौर आएगा
कुछ अलग सा अहसास दिलाएगा
हाथ धोना, मास्क लगाना और
नमस्ते करने के फ़ायदे बताएगा
घर पर रहकर देशहित का भाव जगाएगा
वसुधैव कुटुम्बकम की याद भी दिलाएगा
जो भी हो बहुत कुछ सिखाएगा

यह दौर भी आया, आकर चला जाएगा
कुछ क्षण इंतज़ार कर अँधेरा दूर हो जाएगा
रखें ख़्याल अपना और माँ-धरा का
उम्मीद के इस पल में उजाला नज़र आएगा

एक सबक़ सीखा है तुझसे ऐ ज़िंदगी
नेमत है तू उस माँ- धरा,उस मालिक की
जिसकी की है हमने बंदगी
तुझे जानूँगा तो इन्सान कहलाऊँगा
जीने का मतलब तभी समझ पाऊँगा
खुश रहो घर पर रहो

error: Content is protected !!