समय के साथ सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ने जैसे जैसे पांव पसारे वैसे वैसे मोबाइल चलाने वाला भी उपर उल्लेखित नियम कायदों को लांधकर यूट्यूब चैनल का पत्रकार/चैनल मालिक बन गये। वर्तमान में ऐसे चैनल कितने हैं उनकी गिनती सरकार पास भी नहीं होगी।
विनीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. आई. डी. (सी.बी.) राजस्थान, जयपुर ने 08-06-2020 को पत्र जारी कर महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर व पूलिस अधीक्षक जिला चुरू, हनुमान गढ, श्रीगंगानगर व बीकानेर को पत्र जारी कर आदेश दिये है कि पत्रकारिता की आड़ में सक्रीय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। वास्तविक स्थिति में विनीता शर्मा जी के आदेश काफी महत्वपूर्ण है, जांच होनी चाहिये, इसके साथ समय आ गया है कि अब जो अखबार या इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिक हैं वे भी जब किसी को पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने साथ जोडें तो उन्हे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की पुलिस वैरीफिकेश करा लेंगी चाहिए , यह पुलिस वैरीफिकेश उस नये पत्रकार को भविष्य में उक्त उल्लेखित सरकारी नियम-कायदों के तहत भी काम आऐगी। इसकी शुरुआत मैं स्वम भी आने वाले समय में अवश्य करना चाहूँग।