कॉर्नर का मकान सबसे खराब

कमल गर्ग
शहर के सुपरिचित बुद्धिजीवी श्री कमल गर्ग ने एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है। आपके समक्ष प्रस्तुत है:-
वे अपने अनुभव के आधार पर बताते हैं कि हालांकि सब लोग कॉर्नर का मकान लेना चाहते हैं, मगर उनका अनुभव ये है कि वह सबसे खराब होता है। उनके अनुसार ऐसे मकान पर दो तरफ से प्रदूषण होगा। इसी प्रकार ट्रैफिक न्यूसेंस दो तरफ से, दो तरफ से ही बिजली की लाइनें और पानी की लाइन होंगी, उनके वॉल्व, उनके पोल और उनके स्टे आदि लगे होंगे। इसके अतिरिक्त मोड़ पर कोई रैम्प या गेट बनाने की स्थिति में हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहेगा। इसी प्रकार दो तरफ एलिवेशन का सुधार करके अतिरिक्त व्यय करना होगा। दो तरफ गेट देकर उनकी सुरक्षा भी महंगी होगी। इसके अतिरिक्त मेन रोड पर रिहायशी मकान घातक होता है। उसकी वजह है हमेशा प्रदूषित हवा और ध्वनि प्रदूषण बना रहता है। आपके मकान के सामने चुनाव या अन्य समय लाउड स्पीकर एवं डी.जे. की तेज आवाज, अनधिकृत पार्किंग की समस्या रहती है।
श्री गर्ग जाने-माने श्रमिक नेता रहे हैं। प्रथम वर्ष कला इंटर ड्राइंग मुम्बई, जी. डी. आर्च, फोटोग्राफी में रीजनल कॉलेज से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त और औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र से सिविल नक्शा नवीस डिप्लोमा किए हुए हैं। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सन् 1963 से सेवाएं दीं और जुलाई 2000 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर नगर निगम व नगर सुधार न्यास के अधिकृत तकनीकी विज्ञ (नक्शा स्वीकृत करने हेतु) के रूप में काम शुरू किया। वर्तमान में अनुपम आर्कीटेक्चुरल वक्र्स का संचालन कर रहे हैं। लेखन के प्रति भी उनका रुझान रहा है और उन्होंने अनेक संगठनों की स्मारिकाओं का संपादन किया। उनसे 9828173566 पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!