बाबा की भविष्यवाणी

हेमंत उपाध्याय
एक बाबा बैठक कर रहे थे याचकों की लम्बी कतार लगी थी। बाबा हर आने वाले के भावी जीवन की भविष्यवाणी कर रहे थे । जय जयकारे लग रहे थे। किसी की लम्बी उम्र बता रहे थे तो किसी की किस्मत खुलने वाली है, कोई तीर्थ यात्रा पर जाने वाला है । हर आगंतुक की व्यथा बाबा ने देर रात दो बजे तक सुनी। बैठक समाप्त होते ही बाबा को पसीना आया सीने में दर्द हुआ । बाबा कुछ नहीं बोल पा रहे थे । भक्त लोग अस्पताल ले गए ओपीडी में डाक्टर ने चेक अप किया और कहा साँरी बाबा अब इस दुनिया में नहीं रहे।
सबकी लम्बी अवधि की भविष्यवाणी करने वाले अपने आधे घंटे बाद का भविष्य नहीं बतासके।

हेमंत उपाध्याय. साहित्यकुटीर.
पं. रामनारायण उपाध्याय वार्ड क्र 43खण्डवा म. प्र. 450001
lekhak17@gmail.com

error: Content is protected !!