शनि से होने वाले रोग
—————————–
लकवा, वात रोग, घुटनों में दर्द, गठिया, पैरों में पीड़ा, आकस्मिक दुर्घटना आदि।
बचने के लिए करें ये सरल उपाय
=====================
1. शनिवार का व्रत करें।
2. रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं।
3. नीलम अथवा जामुनिया मध्यमा अंगुली में पहनें।
4. सांप को दूध पिलाएं।
5. लोहे का छल्ला जिसका मुंह खुला हो मध्यमा अंगुली में पहनें।
6. नित्य प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है।
7. सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।