गुरूवार 11 मार्च 2021 को विश्व में जहाँ जहाँ सनातनधर्मी हिन्दू और शिव भक्त निवास करते हैं वहां महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है | आईये जाने भोले नाथ के बारे में कुछ जानकारीयां
जानिये शिवलिंग मंदिरों में बाहर क्यों होता है ?
निसंदेह भोले नाथ जन साधारण के देवता हैं, इसीलिए वों वहां रहते हैं जहाँ छोटे बड़े, जवान बुजुर्ग आसानी से पहुंच सके | इसी मान्यता के कारण शिवलिंग को मन्दिरों में बाहर ही स्थापित किया जाता है जिससे बच्चे बूढे जवान जो भी जाए छूकर, गले मिल कर या फिर पैरों में पड़कर अपना दुखड़ा सुना कर हल्के हो सकते हैं। | इसी वजह से शिवजी अकेले ही वो देव हैं जो गर्भ गृह में भक्तों को दूर से ही दर्शन देते हैं | शिवजी को भोग लगाने और अर्पण करने के लिए कुछ भी नहीं हो तो भक्त उन्हें पत्ता, फूल, या अंजलि भर के भोले नाथ को खुश कर सकता और उनकी पूजा अर्चना कर सकता है |