dr. j k gargजानिये शिव को महादेवक्यों कहते हैं ? मनुष्य को बड़ा या महान बनने के लिएत्याग, तपस्या, धीरज, उदारता और सहनशीलता की आवश्यकता होतीहै। विष को अपने भीतर ही सहेज कर आश्रितों के लिए अमृत देने वाले होने से एवंविरोधों, विषमताओं के मध्य संतुलन रखते हुए अपने विशालकाय परिवारको एक बना रखने की शक्ति रखने वाले शिव ही महादेव हैं। भांग-धतूरे को भगवान शिवजी पर क्यों चढ़ाया जाता है ? भोले नाथ को आक,धतूरा, भांग आदि शिवको चढ़ाने की जो परिपाटी है, उसके पीछे यही तथ्य छिपा है किप्रत्येक वस्तु और व्यक्ति के अंदर अच्छे-बुरे दोनोंपहलू होते हैं, इन नशीले और विषाक्त्त पदार्थों को शिव को अर्पित करने काअर्थ हुआ उनके दूवारा शिव-शुभ (औषधीय गुण) को स्वीकार करना किन्तु उनकी अशुभ-व्यसनप्रवर्ती का त्याग कर देना | लाइफ मैनेजमेंट के अनुसार, भगवान शिव कोभांग धतूरा चढ़ाने का अर्थ है अपनी बुराइयों को भगवान को समर्पित करना। यानी अगर आपकिसी प्रकार का नशा करते हैं तो इसे भगवान को अर्पित करे दें और भविष्य में कभी भीनशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प लें। ऐसा करने से भगवान की कृपा आप परबनी रहेगी और जीवन सुखमय होगा।