सर्व धर्म मैत्री संघ अजमेर के पदाधिकारियों ने आज जिलाधीश महोदय श्री हर्षदीप से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा व राज्य सरकार द्वारा चलित जन विकास योजनाओं में संस्था के सहयोग की बात कही। संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी जैन द्वारा सॉल्वर बुके देकर जिलाधीश महोदय का अभिनंदन किया गया। फादर कॉस्मो शेखावत, सिस्टर अनुषा प्राचार्य सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल, सरदार सुखी, डॉ राकेश कटारा, प्रोफेसर अग्रवाल, फादर अजय, ब्रह्मकुमारी आशा बहन और कीर्ति बहन व रमेश भाई सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इसी के चलते चित्रकूट धाम के श्री पाठक जी महाराज ने कल मंगलवार को आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में श्री जिलाधीश महोदय को निमंत्रण देते हुए कहा कि चित्रकूट धाम सर्वनाम की एक अनूठी मिसाल है। भारतवर्ष में चल रही आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भी अध्यक्ष ने विस्तृत चर्चा की।
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777