जन्मदिवस की बधाई अविनाश

सुबह-सुबह तुम्हें एक पैगाम देना है,
जन्म दिवस की तुमको बधाई देना है।
गुज़रे सारी उम्र आपकी हंसी-खुशी से,
आपकी सुबह को नया प्रकाश देना है।।

सदैव ख़ुश रहो तुम यू ही अविनाश,
आज सूर्य उदय सबके लिए है ख़ास।
गुलाब फूल लिए इन्तजार है तुम्हारा,
२३ वा जन्म दिन जो आया तुम्हारा।।

ज़िंदगी में कभी भी तुम उदास न होना,
किसी भी काम से तुम निराश न होना।
जीवन एक संघर्ष है जो चलता रहेगा,
अपनें जीने का अंदाज कभी न खोना।।

जीवन में कई कष्ट, परेशानियाँ होगी,
जोड़-तोड़ खोना और पाना भी होगा।
अगर हुई है किसी से या आपसे खता,
तो भूलो उसे और ख़ुद समझना होगा।।

किस्मत किसी के हाथ में नहीं होती,
पर निर्णय ख़ुद के हाथ में ही रहता।
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदलती,
पर एक निर्णय किस्मत बदल सकती।।

रचनाकार
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!