फिलीपींस में त्राहि-त्राहि, संयुक्त राष्ट्र संघ ने की 19 अरब जुटाने की अपील

haiyan1newटेक्लोबान, एएफपी। चक्रवाती तूफान हेयान से सही सलामत बचे लोगों की मदद की अपील के बीच फिलीपींस में मंगलवार को अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धपोत तैनात किए गए। तूफान में अब तक 10 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और बारिश प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोगों को भोजन, पानी व दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। प्रशासन ने अभी तक महज 1774 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्वीकार किया है कि मलबे के नीचे दबे शवों और समुद्र की लहरों में बह कर चले गए लोगों की गिनती अभी नहीं की गई है।

तूफान द्वारा तटीय क्षेत्रों को तबाह कर गुजर जाने के चार दिन बाद बचाव कार्य जारी है। संयुक्त राष्ट्र मानवता अभियान के निदेशक जॉन गिंग ने कहा, ‘तबाही का मंजर लोगों की आंखों में साफ नजर आता है। हम जैसे-जैसे तूफान प्रभावित इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं, विनाश की भयावह तस्वीर सामने आ रही है।’

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, फिलीपींस के सिर्फ एक शहर टेक्लोबान में ही 10 हजार लोग मारे गए हैं। समुद्र में उठी पांच मीटर की लहरों ने लेयटे प्रांत को तबाह कर दिया है। रास्ते में आने वाली हर चीज को लहरें नष्ट करती चली गई। तूफान से फिलीपींस में करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 6.60 लाख लोगों के घर नष्ट हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने राहत कार्य के लिए 30.1 करोड़ डॉलर (करीब 19 अरब रुपये) की राशि जुटाने की अपील की है।

पीएम ने की मदद की पेशकश

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तूफान प्रभावित फिलीपींस में राहत व पुनर्वास कार्यो में मदद की पेशकश की है। उन्होंने फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिगनो एक्विनो से तूफान में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है। एक्विनो को भेजे संदेश में सिंह ने कहा, ‘तूफान से हुई तबाही को लेकर हम बहुत दुखी हैं। हम राहत व पुनर्वास कार्य में आपकी सरकार को मदद करने को तैयार हैं।’

error: Content is protected !!