नरेन्द्र मोदी के आने से श्रीलंका में भी घबराहट

sri-lankaकोलंबो। भारत के चुनाव परिणाम में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सफलता से आतंकित श्रीलंका के एक अखबार ने शनिवार को चेतावनी देते हुए देश के नेताओं को भारत में नई सरकार बनने से पहले स्पष्ट नीति के साथ मुकाबले के लिए तैयार होने की सलाह दी है। श्रीलंकाई अखबार डेली मिरर ने कहा है, “श्रीलंका के नेताओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए और इससे पहले कि मोदी और जे. जयललिता (तमिलनाडु की मुख्यमंत्री) शिकार करना शुरू करें या फिर ठीक वैसा करने के बारे में सोचें जैसा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रीमिया में कर रहे हैं, हमें एक स्पष्ट नीति तैयार कर लेनी चाहिए।” अखबार ने कहा है कि ‘कट्टरपंथी मोदी’ ने कथित रूप से एक ‘खतरनाक दावा किया था कि श्रीलंका, मलेशिया और फिजी सहित दुनिया के किसी भी हिस्से में रहने वाले तमिल भारत का हिस्सा हैं।’ जयललिता की एआईडीएमके ने श्रीलंका में गृहयुद्ध के आखिरी दौर में हजारों तमिलों के मारे जाने पर कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है। गृहयुद्ध 2009 में खत्म हुआ।

error: Content is protected !!