सर्दी के दिनों में ज्यादा खाती हैं बिल्लियां

catलंदन। क्या आप बता सकते हैं कि जब पारा गिरता है और सर्दी बढ़ जाती है तो आपकी बिल्ली ज्यादा खाना क्यों मांगती है? मनुष्यों की तरह वे भी जाड़े में अच्छी खुराक लेती है। अनुसंधान में पाया गया है कि जाड़े में बिल्लियां ज्यादा खाती हैं और उसके पालने वालों को इस अवधि में उसे ज्यादा भोजन देना चाहिए। यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के स्कूल ऑफ वेटेनरी साइंस (लिवरपूल विवि के पशु चिकित्सा विज्ञान संस्थान) के पशु चिकित्सा विज्ञानी अलेक्स जर्मन ने कहा, “बहुत से लोगों की ही तरह बिल्ली भी जब बाहर ठंड होती है तो खाना अधिक लेना पसंद करती है। लेकिन उनके मामले में यह खुद को गर्म रखने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए है।” जर्मन ने फ्रांस के रॉयल कैनिन रिसर्च सेंटर के साथियों के सहयोग से चार वर्ष तक बिल्लियों के खाने-पीने की निगरानी की।

error: Content is protected !!