इराक में हिंसा की वारदातों में चौदह मरे

iraqबगदाद। इराक में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनबर प्रांत के रमादी शहर में सुरक्षा बलों और कुछ बंदूकधारियों के बीच भड़के संघर्ष में दो सैनिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक घायलों की संख्या का विवरण प्राप्त नहीं हुआ है। रमादी में ही एक अज्ञात बंदूकधारी ने कॉलेज परिसर में छात्रों पर उस समय गोलियां चला दी जब वे कॉलेज की ओर जा रहे थे। हमले में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। फल्लुजा प्रांत के सागलाविया शहर में पुलिस और बंदूकधारियों के बीच संघर्ष में एक पुलिस अधिकारी और एक पुलिस का जवान मारा गया। इसी शहर में किेय गए मोर्टार हमलों में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। बगदाद से 170 किलोमीटर दूर सलाहुदीन प्रांत के तिरकिट इलाके में एक पुलिस जवान ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक बंदूकधारियों ने पहले जवान का अपहरण का प्रयास किया लेकिन जवान ने एक बंदूकधारी के हथियार छीनकर दोनों को गोली मार दी। इसी प्रांत में एक अन्य घटना में समारा शहर के समीप सुरक्षा बलों ने छापे की कार्रवाई के दौरान इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवेन्ट आईएसआईएल के संदिग्ध सरगना को मार गिराया।

error: Content is protected !!