रियाद : सऊदी अरब के मक्का शहर से एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार मक्का के एक मुख्य मस्जिद में क्रेन के गिर जाने से 65 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि मुख्य मस्जिद के परिसर में एक निमार्ण कार्य चल रहा था.
इसी बीच मस्जिद में लगभग 1000 की संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे और क्रेन मस्जिद में गिर गयी. ऐसी खबर आ रही है कि क्रेन तेज आंधी की वजह से मस्जिद में गिर गयी और यह भयानक हादसा हुआ. फिलहाल मौके पर राहत कार्य चल रहे हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाये गये हैं.