विश्व हिंदी सम्मेलन में 116 विदेशी प्रतिनिधि आए

125मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भले ही पांच हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा हो मगर देश के बाहर के सिर्फ 116 प्रतिनिधि ही आए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को बताया कि इस सम्मेलन में कुल 39 देशों के 116 प्रतिनिधि आए हैं, जब उनसे पूछा गया कि दूतावास से आए सदस्यों की संख्या क्या है तो वे उसे टाल गए। वहीं सूत्रों का कहना है कि सम्मेलन में आए विदेशी प्रतिनिधियों में अधिकांश दूतावास से जुड़े लोग हैं।
पत्रकारों ने जब विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मृदुल कुमार से विदेशी प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध न होने का सवाल पूछा तो उनका कहना था कि सूची तैयार है, मगर लगातार उसमें नाम जुड़ रहे हैं।
सम्मेलन के पहले दिन विदेश मंत्रालय ने जो जानकारी उपलब्ध कराई थी उसमें बताया गया था कि उद्घाटन मौके पर 700 पत्रकार और 1540 अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा 2100 से ज्यादा स्थानीय प्रतिनिधि आए थे।

error: Content is protected !!