भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जोरदार स्वागत किया। 11 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान की धरती पर गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवाज शरीफ के साथ औपचारिक मुलाकात उनके घर पर हुई।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में पीएम नवाज शरीफ से उनके घर पर मिलकर वापस भारत लौट आए हैं। भारत लौटने पर पीएम मोदी का स्वागत देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया।
मोदी को नवाज शरीफ ने अपनी नातिन मरियम नवाज की शादी का न्यौता भी दिया था। शनिवार को नवाज की नातिन मरियम की शादी है। इस बात का दावा भारतीय न्यूज एजेंसी पीटीआई कर रही है।
इससे पहले पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मौजूद थे।
पीएमओ ने ट्वीट कर जानकरी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर आ चुके हैं।