कुडनकुलम में पुलिस फायरिंग से मौत

कुडनकुलम : तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट के पास प्रदर्शन कर रहे करीब 2000 लोगों और पुलिस के बीच संघर्ष में गोलीबारी के दौरान एक मछुआरे की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासनिक दफ्तरों मंे आग लगा दी। प्लांट मंे यूरेनियम डाले जाने का दो दिन से विरोध किया जा रहा है। सोमवार को लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि विदेशी एनजीओ प्लांट विरोधी आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। हमें पता है कि इसके पीछे कौन से एनजीओ हैं।

error: Content is protected !!