चीन में भिखारियों को पिंजरे में रखने से विवाद


चीन में उस समय लोग स्तब्ध रह गए जब एक बौद्ध मंदिर में भीख मांग रहे लोगों को अधिकारियों द्वारा वहां से हटाकर पिंजरे जैसे बाड़ों में जाने का आदेश दिया। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा भिखारियों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बचाने के लिए किया।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने नानचांग क्षेत्र में एक धार्मिक मेले के दौरान मंदिर में भिखारियों को पिंजरे में रहने के आदेश पर नाराजगी जाहिर की है। बीजिंग न्यूज की खबर के अनुसार, ‘अधिकारियों ने कहा कि ऐसा उन्होंने भिखारियों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बचाने और श्रद्धालुओं को परेशान ना करने के लिए किया।

चीन के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इसकी आलोचना की और इसे अपमानजनक और अमानवीय बताया है। इंटरनेट पर लगभग 100 भिखारियों की लोहे की सलाखों के पीछे हाथ में कटोरे लिए खड़े तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद नानचांग के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि हम ऐसा इस लिए कर रहे हैं क्योंकि वह जमीन पर लेट जाते हैं, ऐसे में भीड़ उन्हें कुचल सकती है। और वह श्रद्धालुओं को भी बहुत परेशान करते हैं।

error: Content is protected !!