तुर्किश प्रधानमंत्री रिसेप तईप एरडोगन ने कहा है कि तुर्की सीरिया के साथ युद्ध नहीं चाहता, लेकिन वह सशस्त्र संघर्ष से इंकार भी नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि हम युद्ध की वकालत नहीं करते लेकिन हम इससे दूर भी नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग तुर्की की निवारण नीति की परीक्षा लेने की कोशिश कर रहे है, वे बहुत बड़ी भूल कर रहे है।
एरडोगन ने कहा कि हम धमकी नहीं दे रहे है. हम जैसी भी स्थिति होगी उसका सामना करेगे।
उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को तुर्की के धैर्य की परीक्षा लेने के खिलाफ चेतावनी दी।
तुर्की की संसद ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई की इजाजत दी है।
तुर्की के एक शहर पर सीरियाई हमले के बाद संसद में 129 के मुकाबले 320 वोटों से एक विधेयक पारित कर सीरिया के खिलाफ सीमा-पार कार्रवाई करने व एक साल की अवधि तक सीरियाई ठिकानों को निशाना बनाने की इजाजत दी गई है।
संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। सुरक्षा परिषद ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि सीरियाई सरकार को अपने पड़ोसियों की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।