मलाला इलाज के लिए ब्रिटेन रवाना

पाकिस्तानी फ़ौज ने एक बयान में कहा है कि स्वात में तालिबान हमले में ज़ख़्मी हुई मलाला यूसुफ़ज़ई को इलाज के लिए ब्रिटेन भेज दिया गया है.

सरकारी टेलीविजन चैनल पीटीवी के मुताबिक़ चिकित्सकों के एक बोर्ड ने मलाला को ब्रिटेन भेजने का फ़ैसला सोमवार सुबह को हुई एक बैठक में लिया.

हालांकि ये साफ़ नहीं है कि मलाला को ब्रिटेन के किस शहर में ले जाया जा रहा है. उनके साथ विमान में चिकित्सकों का एक दल भी मौजूद है.

ख़बरों के मुताबिक़ मलाला को हवाई एंबुलेंस के ज़रिए रवाना किया गया है. उनका इलाज अबतक रावलपिंडी के एक अस्पताल में चल रहा था.

पीटीवी के अनुसार फ़ौज के बयान में कहा गया है कि मलाला के इलाज का तमाम ख़र्च पाकिस्तान की सरकार देगी.

वेंटीलेटर

बयान में कहा गया है कि उन्हें इलाज के लिए विदेश भेजने का फ़ैसला मलाला के माता-पिता से सलाह मशविरा के बाद लिया गया.

इससे पहले रविवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि मलाला को थोड़ी देर के लिए वेंटीलेटर से हटाया गया और उनकी सेहत अब पहले से बेहतर हो रही है.

फ़ौज के प्रवक्ता ने कहा था कि मलाला को बाहर भेजे जाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है.

महिलाओं पर तालिबान के आदेशों का मलाला हमेशा विरोध करती रही थीं. इसलिए जब उन्हें कुछ दिनों पहले गोली मारी गई तो ये समझा गया था कि ये काम तालिबान का है.

मलाना ने तालिबान शासन में अत्याचारों की बात कही थी जो तालिबान को पसंद नहीं आई थी.

पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. तालिबान ने कहा है कि वो मलाला को फिर से निशाना बनाएंगे.

इलाज

ख़बरों के मुताबिक़ मलाला के कपाल में जो हड्डियां टूट गई हैं उन्हें ठीक किया जाएगा. साथ ही उन्हें तंत्रिका संबंधी इलाज की भी ज़रूरत पड़ेगी.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा है कि मलाला और उनके दोस्तों पर किए गए हमले ने पाकिस्तान और पूरी दुनियां को चौंका दिया है.

उन्होंने कहा कि मलाला की बहादुरी क़ाबिले तारीफ़ है.

उन्होंने कहा कि मलाला का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के भीतर चलने वाले अस्पताल में किया जाएगा.

error: Content is protected !!