अमेरिका में तबाही छोड़ कनाडा की ओर मुड़ा सैंडी

अमेरिका में सैंडी से अभी तक 62 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से बीस मौत केवल न्यूयॉर्क शहर में ही हुई हैं। अमेरिका में लगातार तीन दिन कहर बरपाने के बाद अब यह तूफान कनाडा की तरफ बढ़ गया है और इसकी रफ्तार भी धीमी पड़ती जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस बीच बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज दो दिन बंद रहने के बाद खोल दिया गया। वहीं गुरुवार से न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। एयर इंडिया के विमान भी आज से अमेरिका के लिए उड़ान भरना शुरू कर देंगे। हालांकि इसमें उन लोगों को वरियता दी जा रही है जो लोग सैंडी से बबार्द हुए इलाकों के हैं। बुधवार को करीब 18 हजार उड़ानों को रद कर दिया गया था।

सैंडी की वजह से अभी भी अमेरिका के करीब सात लाख घरों में अंधेरा छाया हुआ है। न्यूयार्क समेत कई जगहों पर अभी भी पानी भरा हुआ है। प्रशासन स्थिति पर काबू पाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। अमेरिका को इस तूफान से करीब 22 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि परिवहन व्यवस्था के सुचारू न होने की वजह से अभी आफिस जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैंडी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए न्यूजर्सी के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी भी थे। ओबामा ने वहां के राहत कार्यो का जायजा लिया और कहा कि वह हर पल उनके साथ हैं। वह उस वक्त तक यहां के लोगों की मदद करते रहेंगे जब तक वह पूरी तरह से अपने पांव पर दोबारा खड़े नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में राज्य की गुल हुई लाइट को दोबारा कायम कराना भी है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से यहां के लाखों घरों में अंधेरा छाया हुआ है।

ओबामा इस दौरान यह कहना नहीं भूले की उनका प्रशासन राहतकार्यो के लिए दिन रात एक किए हुए है। इस मौके पर उन्होंने गवर्नर क्रिस्टी की भी तारीफ की। ओबामा वहां अमेरिकी समयानुसार दोपहर एक बजे पहुंचे थे। एक अनुमान के मुताबिक सैंडी की वजह से अमेरिका को करीब बीस अरब डालर का नुकसान हुआ है। इस बीच कई राज्यों में इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गई है।

error: Content is protected !!