अब मोबाइल, कीबोर्ड की होगी धुलाई

आप अपने मोबाइल फोन, आइ-पैड और की-बोर्ड जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के गंदे होने और उन्हें साफ करने में दिक्कत का उपाय ढूंढ़ रहे हैं तो जल्दी ही आपकी इस समस्या का समाधान होने वाला है। यानी मोबाइल आइपैड और की-बोर्ड को पानी से धोया जा सकेगा।

अनुसंधानकर्ताओं ने जेनरेशन-नेक्सट वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण विकसित किए हैं, जिन्हें आराम से तह करके कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसके अलावा इन उपकरणों को जीरो पिक्सेल बार्डर की परत देकर वाशेबल भी बनाया गया है। इलेक्ट्रोफ्लूडिक इमेजिंग फिल्म के इस्तेमाल के कारण उपकरणों की स्क्रीन पानी से खराब नहीं होगी और बार-बार पानी से साफ किए जाने के बावजूद उपकरणों की ध्वनि और छवि साफ और स्पष्ट होगी।

अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि ई-पैड, मोबाइल फोन या अन्य ऐसे उपकरण बारिश में भीग जाएं या उन्हें धोने की जरूरत पड़े तो उन पर चढ़ी उच्च स्तरीय लचीली केसिंग और स्क्रीन सुरक्षित रहेगी।

error: Content is protected !!