अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह दिन दूर नहीं जब अल्जाइमर (भूलने की बीमारी) से पीड़ित लोगों को दिन में सिर्फ एक ही दवा खानी होगी। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा का प्रारंभिक परीक्षण किया है जिसे दिन में एक बार खाने से इस बीमारी पर काबू पाने में मदद मिलेगी।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अल्जाइमर से पीड़ित ब्रिटिश लोगों के लिए एमके-8931 नामक दवा कारगर साबित हो सकती है, जिसका नये साल पर परीक्षण होना है। इससे पहले परीक्षण में संकेत मिले थे, यह दवा एमीलॉयड कैसकेड नामक जैव रासायनिक प्रक्रिया को रोकने में प्रभावकारी होगी, जिसके कारण मस्तिष्क संबंधी बीमारी होती है। अल्जाइमर को हराने का सबसे बड़ा व प्रभावकारी तरीका यही है कि बीमारी को बढ़ने से पहले ही रोक दिया जाए। 200 लोगों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि एमके-8931 बीटा एमीलॉयड के स्तर को काफी हद तक कम देता है।