नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती

दक्षिण अफ्रीका पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए शनिवार को भर्ती कराया गया।

बयान के मुताबिक मंडेला ठीक हैं और चिंता की बात नहीं है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह 94 वर्षीय मंडेला की उम्र के मुताबिक समय-समय पर होने वाली नियमित जांच है।’ जनवरी 2011 में उनका छाती के संक्रमण का इलाज हुआ था। इसके एक साल बाद उन्हें पेट की दिक्कत हो गई थी।

error: Content is protected !!