इराक में हिंसा, नौ की मौत

इराक में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर किए गए बम और गोलीबारी हमलों में बुधवार को एक खुफिया अधिकारी सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रपट में बताया कि बगदाद से 400 किलोमीटर दूर अल-हडबा के मासूल शहर में एक बाजार में अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक अन्य घटना में कुछ बंदूकधारियों ने मोसूल में यात्रियों से भरी एक बस को रोका और उसमें सवार एक युवा लड़के को गोली मार दी।

एक पुलिस सूत्र ने बताया, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

एक और अन्य घटना में कुछ बंदूकधारियों ने एक खुफिया सेवा के अधिकारी को उस वक्त गोली मार दी, जब वह महमूदिया शहर में अपनी कार चलाकर जा रहा था।  इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर कई हमले हुए।

error: Content is protected !!